इंदिरा गांधी की तरह एक्शन में आये मोदी सरकार : स्वामी विशोकानंद

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और कत्ल हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:23 AM

कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस तरह से कड़ा एक्शन लिया था, उसी तरह मौजूदा मोदी सरकार को भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है. विशोकानंद भारती महाराज राजस्थान के बीकानेर के निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु हैं, जो दक्षिणेश्वर और डनलप मोड़ के बीच स्थित महामिलन मठ में शनिवार को ओंकारनाथ मिशन की ओर से आयोजित साधु सम्मेलन में उपस्थित हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और कत्ल हो रहे हैं. हालांकि हिंदू भी हमले के खिलाफ और बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरे हैं. जब हिंदुओं पर हमले होते हैं, तभी हिंदू समाज जागृत होता है. महाराज ने चिंता जताते हुए कहा कि बंगाल महापुरुषों की धरती रही है, लेकिन क्रिसमस की आड़ में लड़कियों को अश्लील डांस करते देखा गया, जो कि बंगाल की संस्कृति के विरुद्ध है. उन्होंने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और एकता व अखंडता पर जोर दिया. साधु सम्मेलन में भारत के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों के समागम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version