दस दिवसीय दौरे पर आज बंगाल आ रहे मोहन भागवत
सात से लेकर 16 फरवरी तक कई कार्यक्रमाें में होंगे शामिल
कोलकाता. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ मोहन भागवत 10 दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं. वह गुरुवार शाम को कोलकाता पहुचेंगे और 16 फरवरी तक बंगाल दौरे पर ही रहेंगे. 17 को यहां से रवाना हो जायेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को केशव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर आरएसएस के प्रचार प्रमुख विप्लव राय और पश्चिम बंगाल प्रांत प्रचारक जिष्णु बसु ने दी. उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे आरएसएस प्रमुख का सात से लेकर 16 फरवरी तक कई कार्यक्रम हैं. इनमें दक्षिण बंगाल और मध्य बंगाल में चार-चार दिन कार्यक्रम हैं. इस बीच, 11 से 12 फरवरी को संघ की अखिल भारतीय टोली की महत्वपूर्ण बैठक भी होगी. आरएसएस के प्रचार प्रमुख विप्लव राय ने कहा कि डॉ भागवत सात से 10 फरवरी तक संघ के कार्यकर्ताओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रम व सांगठनिक बैठक करेंगे. फिर 13 फरवरी की शाम को बर्दवान जायेंगे. वहां 14 से 16 फरवरी तक होने वाले कई कार्यक्रमों में 14 फरवरी को बर्दवान में संघ के नये प्रांत कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. 16 की शाम को बर्दवान में साइ कांप्लेक्स मैदान में मध्य बंगाल प्रांत के कार्यकर्ताओं को लेकर सभा करेंगे. 17 फरवरी को बर्दवान से कोलकाता होते हुए रवाना हो जायेंगे. इस दौरान मध्य और दक्षिण बंगाल के जिलों में अपनी संगठनात्मक उपस्थिति को मजबूत करने के साथ ही संघ के प्रमुख पांच लक्ष्यों पर जोर दिया जायेगा. इनमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रवोधन, पर्यावरण की रक्षा, स्वदेशी को बढ़ावा, नागरिक व सामाजिक कर्तव्यों का बोध कराना शामिल हैं. राज्य में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर कई जगहों पर कथित बाधा देने के प्रसंग पर जिष्णु बसु ने कहा कि बंगाल में सरस्वती पूजा बंद करने का प्रयास जिहादी कर रहे हैं. यह बंद होना चाहिए. यह सब बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार इस पर ध्यान देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है