पार्क स्ट्रीट थाने में महिला सिविक वॉलंटियर से छेड़खानी

पीड़िता ने यह भी बयान दिया है कि 15 सितंबर को भी आरोपी ने नशे की हालत में उससे छेड़खानी की कोशिश की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:11 AM

कोलकाता. पार्क स्ट्रीट थाने में एक महिला सिविक वॉलंटियर से छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप एक सब-इंस्पेक्टर पर लगा है. उसका नामक अभिषेक रॉय है. यह घटना चार अक्तूबर को देर रात करीब 1.10 बजे की बतायी जा रही है. पीड़िता ने यह भी बयान दिया है कि 15 सितंबर को भी आरोपी ने नशे की हालत में उससे छेड़खानी की कोशिश की थी. उस वक्त घरवालों के समझाने पर वह चुप रही. लेकिन शुक्रवार रात में दूसरी बार ऐसा होने पर उसने विभागीय डिप्टी कमिश्नर (डीसी) प्रियब्रत रॉय को पत्र लिख मामले की जानकारी दी. फिर यह मामला पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा तक पहुंचा. इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर को क्लोज कर दिया गया. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी. पीड़िता का आरोप है कि वह चार अक्तूबर को रात नौ बजे से पार्क स्ट्रीट थाने में ड्यूटी पर थी. देर रात करीब एक बजे सब-इंस्पेक्टर अभिषेक राय ने उसे तीसरी मंजिल पर स्थित अपने रेस्ट रूम में बुलाया. वहां जाने पर सब-इंस्पेक्टर ने बतौर पूजा उपहार उसे कपड़े दिये. फिर उसके शरीर के कुछ हिस्सों को टच करने लगा. वह शराब के नशे में धुत था. किसी तरह वहां से निकली. जब उसने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो ड्यूटी ऑफिसर ने जनरल डायरी दर्ज करने से मना करते हुए उसे आपस में मामला सुलझा लेने की सलाह दी. पीड़िता का यह भी आरोप है कि 15 सितंबर की दोपहर को कंप्यूटर कक्ष में भी सब-इंस्पेक्टर ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की थी. उस दिन भी उसने शराब पी रखी थी. सब-इंस्पेक्टर के दोबारा ऐसी हरकत करने पर उसने चुप नहीं बैठने का फैसला लिया और शिकायत दर्ज करायी. वहीं, विभागीय डिप्टी कमिश्नर प्रियब्रत रॉय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी को क्लोज कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जनरल डायरी दर्ज करने से मना करने वाले ड्यूटी ऑफिसर की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version