Loading election data...

लिंक पर क्लिक करते ही गायब हो गये पैसे, छह जालसाज गिरफ्तार

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम ब्रांच ने सिलीगुड़ी पुलिस की मदद से सिलीगुड़ी के पास ईस्टर्न बाइपास के कानकाटा मोड़ इलाके में शुक्रवार रात छापेमारी कर छह जालसाजों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:21 AM

बैरकपुर पुलिस की साइबर क्राइम विभाग ने सिलीगुड़ी से सभी आरोपियों को दबोचा

प्रतिनिधि, बैरकपुर

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम ब्रांच ने सिलीगुड़ी पुलिस की मदद से सिलीगुड़ी के पास ईस्टर्न बाइपास के कानकाटा मोड़ इलाके में शुक्रवार रात छापेमारी कर छह जालसाजों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रिजु राय, पार्थ मंडल, शुभम बारिक, सोमनाथ तरफदार और संदीप डे हैं. ये लोग सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इसके खिलाफ साढ़े पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. इनके पास से कई मोबाइल फोन और एटीएम-डेबिट कार्ड भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर निवासी एक शख्स ने गत 25 सितंबर को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर विभाग में एक धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों को पता चला कि इस जालसाज गिरोह के लोग सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में हैं. सिलीगुड़ी पुलिस की मदद से बैरकपुर पुलिस की साइबर विभाग की टीम ने उक्त कानकाटा मोड़ पर एक बहुमंजिली इमारत में एक दफ्तर में छापेमारी कर वहां किराये के एक ऑफिस लेकर चलाये जा रहे इस ठगी के धंधे का भंडाफोड़ किया.

पुलिस का कहना है कि गिरोह के लोग धोखाधड़ी के लिए कई लोगों के बैंक खाते किराये पर लेते थे. गांव के लोगों के खाते किराये पर लेकर धोखाधड़ी किये गये रुपये को उनके अकाउंट के जरिये निकालने के लिए बदले में 15-20 हजार रुपये प्रति माह दिया करते थे. जांच में पता चला है कि जालसाज सोशल मीडिया में लिंक शेयर करते थे, जिस पर क्लिक करते ही अकाउंट से पैसे गायब हो जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version