साइबर ठगी का शिकार हुए व्यवसायी को लौटाये रुपये
पोलबा थाना अंतर्गत एक कंपनी के मालिक रजत नियोगी साइबर ठगी के शिकार हो गये थे. मंगलवार को पुलिस ने उनके पैसे रिकवर कर उन्हें सौंप दिये.
हुगली. पोलबा थाना अंतर्गत एक कंपनी के मालिक रजत नियोगी साइबर ठगी के शिकार हो गये थे. मंगलवार को पुलिस ने उनके पैसे रिकवर कर उन्हें सौंप दिये. गौरतलब है कि उन्होंने चावल खरीदने के लिए एक विज्ञापन देखा और व्हाट्सएप के माध्यम से एक व्यक्ति से संपर्क किया. उस व्यक्ति ने रजत बाबू को चावल की आपूर्ति का आश्वासन दिया और तीन बार माल लदे ट्रकों की तस्वीरें भेजीं.
उसने विश्वास दिलाया कि ये ट्रक जल्द ही उनके गोदाम में पहुंच जायेंगे. इसके बाद रजत बाबू ने उस व्यक्ति द्वारा दिये गये अलग-अलग बैंक खातों में कुल 15 लाख 50 हजार रुपये जमा करा दिये. लेकिन ट्रकों के गोदाम में नहीं पहुंचने पर उन्होंने, उस व्यक्ति को फोन किया, लेकिन वह बंद था. इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी साइबर पुलिस में दर्ज करायी. इसके बाद घटना की जांच में जुटी पुलिस ने उसे उसके 15 लाख 2635 रुपये लौटा दिये. यह जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है