कोलकाता में अब तक 11 सौ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, राज्य में और आठ लोगों की मौत

महानगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोलकाता में अब तक 1,157 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि बुधवार तक 1,126 लोग संक्रमित हुए थे. यानी पिछले 24 घंटे में शहर में 31 नये मरीज मिले हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में सक्रिय मरीजों की तादाद 645 से घटकर 625 हो गयी है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 87 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 1,394 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2020 10:46 PM

कोलकाता : महानगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोलकाता में अब तक 1,157 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि बुधवार तक 1,126 लोग संक्रमित हुए थे. यानी पिछले 24 घंटे में शहर में 31 नये मरीज मिले हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में सक्रिय मरीजों की तादाद 645 से घटकर 625 हो गयी है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 87 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 1,394 हो गयी है.

Also Read: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ममता पर बोला हमला, कहा- 30 दिनों में 105 ट्रेन की मांग प्रवासी श्रमिकों के साथ है क्रूर मजाक

राज्य भर में अब तक 2,377 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 143 हो गयी है. मरने वाले में छह लोग कोलकाता व दो हावड़ा के निवासी थे. गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेलिन में यह जानकारी दी गयी है.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 72 ऐसे लोगों की मौत हुई है जो कोरोना के साथ दूसरी किसी बीमारी की भी चपेट में थे. यानी अब तक राज्य में कोरोना व को- मोरबिडिटी से 215 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 66 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 768 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में 5,205 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 62,837 नमूनों की जांच हो चुकी हैं. वहीं अब तक 8,980 संदिग्ध क्वारेंटाइन सेंटर में हैं.  एक दिन में 834 संदिग्ध क्वारेंटाइन में रखें गये है. वहीं 34,414 संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. बुधवार तक 26,357 संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

मेडिकल कॉलेज का एक और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

कॉलेज स्क्वायर स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ग्रुप डी क्वार्टर में रहने वाला एक और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाया गया है. अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शख्स अस्पताल के इडेन बिल्डिंग स्थित प्रसूति विभाग में कार्यरत है. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती किया गया है, जबकि परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज के ग्रुपडी क्वार्टर में  अब तक 8 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से सात स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version