संवाददाता, कोलकाता
राज्य के कई हिस्सों में डेंगू का प्रकोप फैला है. पिछले सप्ताह एक हजार 346 लोग संक्रमित हुए थे. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, फिलहाल राज्य में करीब 30,000 हजार लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं.
इन दिनों कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की ठंड भी पड़ रही है. लेकिन इसका असर डेंगू पर नहीं पड़ रहा. दो दिसंबर तक राज्य में 29 हजार 522 लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं. सरकारी अस्पताल में जांच के बाद 23 हजार 84 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. निजी अस्पतालों और लैब से छह हजार 483 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
डेंगू के लक्षण : ठंड के साथ बुखार आना, सांस लेने में कठिनाई, ऑक्सीजन का स्तर कम होना, रक्तचाप का कम होना, पेट दर्द, उल्टी, दस्त व कमजोरी डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं. चिकित्सकों के अनुसार, इससे पहले डेंगू के लक्षणों में ठंड के साथ बुखार, हाथ-पैरों में दर्द, उल्टी शामिल थे. लेकिन इस मौसम में कई मरीजों को सांस की समस्या भी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है