19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसकेएम में गॉल ब्लैडर सर्जरी के लंबित हैं 700 से भी अधिक मामले

जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु बसु, सह सहायक प्रोफेसर डॉ सिराज अहमद के नेतृत्व में 10 से 16 तक तक ऑपरेशन किया जायेगा.

कोलकाता. एसएसकेएम (पीजी) में गॉल ब्लैडर सर्जरी के 700 से भी अधिक मामले लंबित पड़े हुए हैं. इसका निबटारा करने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से विशेष योजना बनायी गयी है. इस बाबत जनरल सर्जरी विभाग में 10 से 16 फरवरी तक इमरजेंसी केस के साथ सिर्फ गॉल ब्लैडर की सर्जरी ही की जायेगी. इस दौरान पहले से तय कोई भी सर्जरी इस विभाग में नहीं होगी. जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु बसु, सह सहायक प्रोफेसर डॉ सिराज अहमद के नेतृत्व में 10 से 16 तक तक ऑपरेशन किया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि एसएसकेएम के इतिहास में इस तरह की यह पहली पहल है. एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्जरी की जायेगी. ऑपरेशन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक दिन प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु बसु, सह सहायक प्रोफेसर डॉ सिराज अहमद ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहेंगे. इसी सप्ताह से मरीजों को भर्ती लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें