भाजपा कार्यालय समेत चार से अधिक दुकानें जलीं

घटना की जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार घटना स्थल पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:22 AM

खड़गपुर. शहर के गोलबाजार इलाके में चांदनी चौक मुख्य रोड के पास फुटपाथ पर मौजूद चार से अधिक दुकानें और भाजपा कार्यालय आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गये. मालूम हो कि भाजपा कार्यालय से प्लास्टिक के तिरपाल, फोटो फ्रेम और अन्य दुकानें आपस में सटी हुई थीं. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम एक दुकान से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद आग की लपटों ने भाजपा कार्यालय सहित चार से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके के लोगों और आसपास के दुकानों में दहशत फैल गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार घटना स्थल पर पहुंचे. दुकानों में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद दमकल का एक इंजन घटना स्थल पर पहुंचा. दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत करके दुकानों में लगे आग को काबू में किया. समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण मालूम ना हो सका. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version