सर्व शिक्षा मिशन के तहत 3288 करोड़ से अधिक बकाया : मंत्री

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सर्व शिक्षा मिशन (एसएसएम) योजना के तहत केंद्र से राज्य को 2022-23 से 3288.23 करोड़ रुपये मिलने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:52 AM

कोलकाता. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सर्व शिक्षा मिशन (एसएसएम) योजना के तहत केंद्र से राज्य को 2022-23 से 3288.23 करोड़ रुपये मिलने हैं. जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत एक भी पैसा नहीं मिला. मंत्री ने भाजपा विधायक द्वारा जर्जर एक स्कूल भवन की मरम्मत के संबंध में पूछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि आप सभी को केंद्र से बंगाल का बकाया देने के लिए कहना चाहिए. अन्यथा ऐसे स्कूलों के भवनों के ढहने का खतरा है.

विधानसभा में प्रस्तुत शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र ने एसएसएम के तहत 1629.96 करोड़ रुपये वितरित करने की प्रतिबद्धता जतायी थी और 1522.04 करोड़ रुपये जारी किये थे. वर्ष 2023-24 में 1745.80 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता के विरुद्ध 311.29 रुपये जारी किये गये और चालू वित्त वर्ष 2024-25 में केंद्र की प्रतिबद्धता पिछले वित्त वर्ष की तरह ही 1745.80 करोड़ रुपये थी, लेकिन आज तक कोई भी राशि जारी नहीं की गयी है.

राज्य शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, केंद्र ने एसएसएम के तहत इस आधार पर धनराशि जारी नहीं की है कि राज्य ने पीएम (प्रधानमंत्री) श्री योजना पर केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं.

राज्य शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएम श्री योजना में केंद्र का हिस्सा 60 प्रतिशत है, जबकि राज्य का 40 प्रतिशत. तो इसे पीएम श्री क्यों नाम दिया जाना चाहिए? इसे या तो पीएम-सीएम श्री कहा जाये या कोई अन्य नाम रखा जाये. इसके अलावा इस योजना का एसएसए से कोई लेना-देना नहीं है जिसके माध्यम से छात्रों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version