प्रतिनिधि, हुगली.
चुंचुड़ा के साहागंज झांपपुकुर इलाके में पालतू बत्तखों के लिए तालाब से घोंघा निकालने के दौरान हुए विवाद में एक वृद्ध ने मां-बेटे पर गोली चला दी. इस घटना में सुभद्रा बसु और उनके बेटे सुरजीत बसु घायल हो गये. दोनों को चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, साहागंज झांपपुकुर क्षेत्र के निवासी सुरजीत बसु रविवार दोपहर अपने पालतू बत्तखों के लिए तालाब से घोंघा निकाल रहे थे. वह तालाब के पास कीचड़ साफ कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी सुनील देवनाथ ने इसका विरोध किया और गाली-गलौज शुरू कर दी. सुरजीत ने तालाब की सफाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन सुनील नहीं माना.
बात बढत गयी और इतने में सुनील ने सुरजीत को तालाब में धक्का दे दिया. जब सुरजीत तालाब से बाहर निकले, तो सुनील ने उन्हें कटारी (चाकू जैसा हथियार) लेकर दौड़ाया. इस दौरान सुरजीत की मां सुभद्रा बसु अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में आ गयीं. सुरजीत का आरोप है कि इसी बीच सुनील घर से अपनी दोनाली बंदूक निकाल लाया और मां-बेटे पर गोली चला दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गये.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही चुंचुड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आइसी रामेश्वर ओझा, एसीपी (डीडी) सुमन बनर्जी के नेतृत्व में पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अस्पताल जाकर घायलों से बात की. पुलिस ने घटना के आरोपी सुनील देवनाथ को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गयी बंदूक को जब्त कर लिया है. मामले की जाँच चंदननगर पुलिस की डिटेक्टिव टीम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है