अस्पताल लेने जाने पर बड़े बेटे की मौत, छोटे की हालत गंभीर
शिवपुर थाना क्षेत्र के बजरंग अपार्टमेंट की घटना
पुलिसकर्मी हैं मृतका के पति
संवाददाता, हावड़ाहावड़ा जिले के शिवपुर थाना अंतर्गत शांता सिंह मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने दो बेटों की गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने खुदकुशी कर ली. वहीं, बेहोशी की हालत में मिले दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे कोलकाता रेफर किया गया है. मृतका का नाम रूबी झा (35) व उसके मृत बेटे का नाम चिराग झा (11) है. वहीं, अस्पताल में भर्ती छोटे बेटे का नाम यज्ञ झा (4) बताया गया है. बताया जाता है कि मृतका के पति प्रदीप झा हावड़ा में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं.
क्या है घटना जानकारी के अनुसार, बजरंग अपार्टमेंट के पहले तल पर प्रदीप झा रहते हैं. शुक्रवार देर शाम को वह ड्यूटी से घर लौटे थे. डोर बेल बजाने पर दरवाजा नहीं खुला. करीब आधे घंटे तक वह फ्लैट के बाहर खड़े रहे. इस बीच, वहां पड़ोसियों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद प्रदीप ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा. कमरे के अंदर पत्नी रूबी झा फंदे से लटकी मिली, जबकि दोनों बच्चे अचेत हालत में फर्श पर पड़े थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया गया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि दोनों बेटों के गले पर निशान मिले हैं. इससे साफ है कि मां ने बेटों का गला दबाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है