मां शीतला की ऐतिहासिक स्नान यात्रा कल, तैयारियां जोरों पर
मंदिर सूत्रों के मुताबिक, मां की स्नान यात्रा वर्ष 1539 से निकाली जा रही है.
हावड़ा. 11 फरवरी (मंगलवार) को उत्तर हावड़ा के सलकिया में शीतला माता की ऐतिहासिक स्नान यात्रा निकलेगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. इस स्नान यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. दूर-दराज से लोग आते हैं. बता दें कि शीतला मां की यह स्नान यात्रा करीब 479 साल पुरानी है. मंदिर सूत्रों के मुताबिक, मां की स्नान यात्रा वर्ष 1539 से निकाली जा रही है. मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के बाद मौसम में आने वाले बदलाव के कारण चेचक रोग से मां शीतला बचाये रखें, इसके लिए ही माघ पूर्णिमा के 24 वें दिन पूजा-अर्चना की जाती है. हमेशा की तरह इस बार भी सिटी पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की मदद से स्नान यात्रा की निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए सलकिया में ही एक कंट्रोल रूम खोला जायेगा. स्नान यात्रा के दिन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित रहेगी. मंगलवार दोपहर 12 बजे से बाली से फांसीतला मोड़, जीटी रोड, गिरीश घोष रोड और सलकिया स्कूल रोड में पूरे दिन यातायात बंद रहेगा. किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों के अलावा एंटी-रोमियो स्क्वाड के जवानों की तैनाती रहेगी. स्नान यात्रा के दौरान मेडिकल टीमों को भी तैयार रखा जायेगा. आग लगने जैसी स्थिति से निबटने के लिए दमकल को भी तैयार रखने की योजना है. मुख्य स्थानों पर पुलिस सहायता शिविर खोले जायेंगे. थाना प्रभारी, एसीपी रैंक के अधिकारी सहित सिटी पुलिस के सीनियर अधिकारी भी स्नान यात्रा के दिन मुस्तैद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है