कोलकाता. बागुईहाटी थाना क्षेत्र के नारायणतला इलाके में सोमवार को एक बस के धक्के से ऐप कैब बाइक चला कर जा रहे चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सौरभ मजूमदार है, जबकि उस बाइक पर पीछे बैठी महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के मुताबिक एक महिला ने सोमवार को ऐप के जरिये बाइक बुक की थी. युवक की बाइक पर बैठ कर एयरपोर्ट से उल्टाडांगा की ओर जा रही थी. इसी दौरान नारायणतला इलाके में पीछे से आ रही डीएन 16 रूट की एक बस से बाइक में टक्कर हो गयी. महिला और युवक दोनों जख्मी हो गये. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. महिला जख्मी है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची बागुईहाटी थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है