बंगाल में कोरोना से मुकाबला को लेकर मुकुल राय का आरोप, कहा- कंटेनमेंट जोन की परिभाषा बदल दे रही है सरकार
भाजपा के केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल राय ने कोरोना मामले से निपटने में राज्य सरकार पर असफल रहने का आरोप लगाया. श्री राय ने गुरुवार को साल्टलेक स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन की परिभाषा बदल दे रही है और कानून का गलत व्यवहार कर रही है.
कोलकाता : भाजपा के केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल राय ने कोरोना मामले से निपटने में राज्य सरकार पर असफल रहने का आरोप लगाया. श्री राय ने गुरुवार को साल्टलेक स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन की परिभाषा बदल दे रही है और कानून का गलत व्यवहार कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार से केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना से मुकाबला करने का आह्वान किया.
श्री राय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कंटेनमेंट जोन का अर्थ बदल दे रही है. कहा जा रहा है कि अब से कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत पूरा इलाका नहीं आयेगा, बल्कि संक्रमित व्यक्ति का केवल आवास ही आयेगा. यह सही नहीं है और इससे संक्रमण और फैलेगा. उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोलकाता नगर निगम बोर्ड ने कहा है कि आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर पूरा इलाका नहीं, बल्कि संक्रमित व्यक्ति का घर ही कंटेनमेंट जोन के हिसाब से माना जायेगा. उस घर से किसी को बाहर निकलने नहीं दिया जायेगा और ना ही उस घर में बाहर से कोई अंदर प्रवेश कर पायेगा. निर्दिष्ट समय के बाद जब घर के लोग संक्रमण मुक्त हो जायेंगे, तब उस घर को ग्रीन जोन घर के रूप में चिह्नित किया जायेगा.
श्री राय ने फिरहाद हकीम की भूमिका की आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासक की नियुक्ति में नियम का पालन नहीं किया गया. प्रशासक नियुक्ति का निर्दिष्ट कानून है. कानून के अनुसार किसी पार्टी, नेता या कार्यकर्ता को प्रशासक नियुक्त नहीं किया जा सकता. प्रशासक का दायित्व अधिकारी के पास ही रहता है. राज्य सरकार ने कानून का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कहा कि राज्य पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग लॉकडाउन का सही रूप से पालन करें.