नगरपालिका ने दिया 57 अवैध इमारतों को तोड़ने का निर्देश

उत्तर 24 परगना जिले की कमरहट्टी नगरपालिका ने वार्ड संख्या एक से सात तक तक 57 अवैध इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 1:15 AM
an image

17 इमारतों के मालिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

संवाददाता, कोलकाता.

उत्तर 24 परगना जिले की कमरहट्टी नगरपालिका ने वार्ड संख्या एक से सात तक तक 57 अवैध इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया है. नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि इन 57 अवैध इमारतों में से 17 मालिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. धोबिया बागान क्षेत्र में एक बहुमंजिली इमारत को तोड़ने का काम शुरू भी कर दिया गया है.

उक्त मकान मालिकों को तीन बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. उपरोक्त सभी बिल्डिंग अवैध रूप से बनायी गयी हैं. न ही कोई नक्शा है और ना ही अनुमति ली गयी है. वर्तमान में इनकी स्थिति खतरनाक है, इसलिए उन्हें ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, इस सूची में जयंत सिंह के मकान का नाम नहीं है. नगरपालिका ने एक सूची प्रकाशित की है कि किस वार्ड में कितनी इमारतें तोड़ी जायेंगी.

इन इमारतों को तोड़ा जाना है

वार्ड-1 में 26 , वार्ड-2 में एक, वार्ड-3 में सात, वार्ड-4 में दो, वार्ड-5 में तीन, वार्ड-6 में सात और वार्ड-7 में 11 बिल्डिंग ध्वस्त किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version