कैनिंग से गिरफ्तार कश्मीरी आतंकी जावेद मुंशी सात बार जा चुका है कराची
अधिकारियों का दावा, नदी मार्ग से बांग्लादेश से बंगाल में भविष्य में आनेवाले आतंकियों को लाॅजिस्टिक सपोर्ट देने की राह आसान करने जावेद कश्मीर से आया था कैनिंग
अधिकारियों का दावा, नदी मार्ग से बांग्लादेश से बंगाल में भविष्य में आनेवाले आतंकियों को लाॅजिस्टिक सपोर्ट देने की राह आसान करने जावेद कश्मीर से आया था कैनिंग कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से 21 दिसंबर की रात को गिरफ्तार कश्मीरी आतंकी जावेद अहमद मुंशी (58) अबतक सात बार पाकिस्तान के कराची शहर का दौरा कर चुका है. इस दौरान वह कई बार आतंकी संगठन के आकाओं से मिल चुका है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जांच अधिकारियों को इस तरह की जानकारी मिली है. अधिकारी बताते हैं कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि सीमा पर बीएसएफ की सख्ती के कारण इन दिनों सड़क मार्ग से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का रास्ता काफी कठिन होने के कारण जावेद नदी मार्ग से बंगाल की सीमा में बांग्लादेशी आतंकियों के प्रवेश का मार्ग बनाने की कोशिश में था. जिसके बाद वह भविष्य में सीमा पार से आनेवाले आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला था. अधिकारी इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या जावेद अहमद मुंशी किसी तरह के हथियार की खेप को इस राज्य में लाने की योजना बना रहा था? पश्चिम बंगाल के कैनिंग से बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान जाने के बाद वह किन-किन लोगों से मिलने वाला था, बंगाल में क्या उसने कोई गुप्त मीटिंग की थी? क्या जावेद ने अपने संगठन के लिए कोई स्लीपर सेल बनाया था? क्या कैनिंग में वह किसी से मिला था? इन सभी सवालों का जवाब जांच अधिकारी जावेद से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है