वृद्धा की गला रेतकर हत्या घर में रहती थी अकेली
जेटिया थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा के पाल्लादह ग्राम के शिमुलतला मथुराबिल इलाके में एक वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गयी.
घर से रक्तरंजित अवस्था में बरामद हुआ शव
संवाददाता, कांचरापाड़ा.
जेटिया थाना अंतर्गत कांचरापाड़ा के पाल्लादह ग्राम के शिमुलतला मथुराबिल इलाके में एक वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को उसका शव उसके घर से रक्तरंजित हालत में बरामद किया गया. मृतका का नाम फूलजान बीबी (75) है. वह घर में अकेली रहती थी. उसकी दो बेटियां पास के इलाके में रहती हैं.
मृतका की छोटी बेटी रजिया बीबी ने बताया कि उसकी मां का किसी से विवाद नहीं था. मां के पास रुपये भी नहीं थे. फिर किसने और क्यों उनकी हत्या की, समझ में नहीं आ रहा है. मां रोजाना सुबह में उठ जाती थी. शुक्रवार को देर तक उसके नहीं उठने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ था. सूचना मिलने पर वह मां के घर पहुंची. वह घर में ताला लगाकर सोती थी. लेकिन जब वह पहुंची, तो ताला नहीं लगा था. दरवाजा हल्का सटा हुआ था. घर में घुसने पर देखा कि मां लहूलुहान अवस्था में बिस्तर पर अचेत पड़ी है. फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. प्राथमिक जांच में गला रेतकर हत्या की बात सामने आयी है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जायेगी. फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है