आरोपियों में एक नाबालिग भी है शामिल
बारुईपुर इलाके में खाल में फेंक दिया था शव, पुलिस ने चार लोगों को किया अरेस्ट
संवाददाता, कोलकाता.
थोड़े से पैसे मिलने के लालच में कुछ दोस्तों ने मिलकर आपस में साजिश रचकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में गुरुवार को लापता जूता व्यवसायी सानू राम (28) का शव एक खाल में मिलने की घटना के बाद इस मामले में यह सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सुराग के आधार पर लापता व्यवसायी के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक नाबालिग भी है. पकड़े गये आरोपियों में अनूप मंडल उर्फ राजेश मंडल (32), खोकन वैद्य (36) और प्रदीप नयाबान (32) शामिल हैं. चौथा आरोपी 16 वर्षीय नाबालिग है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चारों दोस्तों ने मोटी रकम ऐंठने के लिए व्यापारी का अपहरण करने की योजना बनायी थी. उसका अपहरण करने के बाद उसे अपनी कार में बिठाकर उस कार के सीट बेल्ट से गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसका हाथ-पैर बांधकर बारुईपुर में एक खाल में फेंक दिया था.
कब व कैसे हुई घटना : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गत 31 जनवरी की रात को सोनू अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकला था. उसने अपनी पत्नी को फोन पर इसकी जानकारी भी दी थी, हालांकि उस दिन वह घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद से पुलिस लगातार सानू की तलाश कर रही थी. गत पांच फरवरी को बारुईपुर में एक तालाब से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. जानकारी मिलने पर सानू के परिजनों ने बरामद शव की पहचान सानू राम के रूप में की. जिसके बाद से उसके हत्यारों की तलाश की जा रही थी.
कार में किया अपहरण, फिर गला घोंटकर कर दी हत्या : पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि, 31 जनवरी की रात को कार में कस्बा से उसे उठा लिया गया था. सानू को आगे ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठाया गया था.
कार में सभी लोग शराब पी रहे थे. सानू इस साजिश से अनजान था. उसके अन्य दोस्तों ने बातों ही बातों में सानू के मोबाइल के पासवर्ड को जान लिया था. इसके बाद सीट बेल्ट से गला घोंटकर सानू की हत्या कर दी गयी. सानू के हाथ-पैर में नायलॉन की रस्सी बांध कर उसके शव को बारुईपुर में एक खाल में फेंक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है