अल्पसंख्यक वित्त निगम के चेयरमैन बने मुशर्रफ हुसैन
राज्य सचिवालय नबान्न भवन ने पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक वित्त निगम का चेयरमैन बदल दिया है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य सचिवालय नबान्न भवन ने पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक वित्त निगम का चेयरमैन बदल दिया है. राज्य सरकार ने इटाहार से तृणमूल विधायक और राज्य तृणमूल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को निगम के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के विभाग के प्रधान सचिव पीबी सलीम ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है.
इसके साथ ही नयी समिति में सदस्यों के रूप में अब्दुल हासेम मंडल, अहमद हसन इमरान व अब्दुल खालेक मोल्ला को नियुक्त किया गया है.
बताया गया है कि नयी समिति 31 जुलाई, 2026 तक वैध है. सूत्रों के अनुसार, 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक वित्त निगम में यह बदलाव किया है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इसके पीछे राजनीतिक मकसद है. नयी जिम्मेदारी मिलने पर मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी के अनुसार वह अल्पसंख्यकों के विकास के लिए राज्य के कोने-कोने में जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने स्वयं अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं. लेकिन अब भी कुछ काम किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की जरूरतों को समझकर काम करने की कोशिश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है