जादवपुर विवि के छात्र की रहस्यमय मौत

जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:16 PM

कोलकाता. जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है. मृतक का नाम प्रतीप कुमार मान्ना (21) था. वह इंजीनियरिंग का छात्र था. बताया जा रहा है कि उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी. सहपाठी उसे तुरंत अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जैसे ही बेटे की तबीयत खराब होने की खबर मृतक के परिजनों को मिली, वे अस्पताल पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी. वह कैसे मरा. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रतीप कुमार मन्ना पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के रहने वाले थे. वह जादवपुर विश्वविद्यालय में खाद्य प्रौद्योगिकी और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था. प्रतीप सर्वे पार्क थाना क्षेत्र के संतोषपुर में एक मेस में रहता था. उसके रूममेट ने कहा कि वह बीमार महसूस कर रहा था, तो वह दवा लाने के लिए बाहर निकला था. लौटकर देखा, तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विश्वविद्यालय की प्रमुख प्रोफेसर सुनीता अधिकारी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. विश्वविद्यालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ मिताली देव ने बताया कि छात्र को पहले से सांस लेने में दिक्कत थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version