Loading election data...

उलबेड़िया अग्निकांड पर रहस्य बरकरार, नहीं पहुंची फॉरेंसिक टीम

उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर के वाणीतला इलाके में स्थित एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:21 AM

पुलिस ने कहा- फॉरेंसिक जांच में ही पता चल सकेगा आग लगने का कारण संवाददाता, हावड़ा उलबेड़िया थाना अंतर्गत गंगारामपुर के वाणीतला इलाके में स्थित एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. आग कैसे लगी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. अग्निकांड पर रहस्य बरकरार है. शनिवार को घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के पहुंचने की बात थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक टीम नहीं पहुंची थी. हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से फॉरेंसिक टीम के पास घटना की जांच के लिए अर्जी भेजी गयी है. आखिर ने आग महज कुछ ही मिनटों में विकराल रूप कैसे धारण कर लिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि वह फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में ही आग लगने का सही कारण पता चल सकेगा. वहीं, दमकल विभाग के अनुसार, जिस कमरे में आग लगी थी, वहां विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थ, तेल, रेशमी कपड़े सहित अन्य सामान रखे हुए थे. कमरे में पेट्रोल था कि नहीं, इसका खुलासा फॉरेसिंक जांच में ही होगा. दमकल विभाग का कहना है कि ज्वलनशील पदार्थ के बिना आग की लपटें इतनी भयावह नहीं हो सकती हैं. बता दें कि शुक्रवार की रात को हुए इस अग्निकांड में तान्या मिस्त्री, इशान धारा और मोमताहिना खातून नामक बच्चों की मौत हो गयी थी. जबकि 80 फीसदी से अधिक जल चुकी मनीषा खातून कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version