शिक्षा की गुणवत्ता पर नैक की टीम ने जताया संतोष
एनएएसी (नैक) की छह सदस्यीय टीम ने हाल ही में जादवपुर यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय दौरा किया.
कोलकाता. एनएएसी (नैक) की छह सदस्यीय टीम ने हाल ही में जादवपुर यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय दौरा किया. टीम ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं कार्यों का मूल्यांकन किया. यहां के क्वालिटी एजुकेशन की सराहना की. टीम ने यहां के शिक्षा मॉडल पर संतोष जताया, लेकिन कथित तौर पर इसकी कम शुल्क संरचना को लेकर चिंता भी जाहिर की. जेयू के एक अधिकारी ने बताया कि सुलभ पुस्तकालय जैसी विभिन्न सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की क्षमता के लिए यूनिवर्सिटी सही दिशा में आगे बढ़ रही है. संस्थान का कामकाज ठीक है, लेकिन वित्तीय समस्या से जादवपुर यूनिवर्सिटी जूझ रही है. वजह यह है कि यहां फीस काफी कम है. अधिकारी ने बताया कि नैक टीम ने धन की कमी के बावजूद गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा प्रदान करने के हमारे प्रयासों की सराहना की. जादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) के महासचिव पार्थ प्रतिम रे ने कहा कि कला, विज्ञान और इंजीनियरिंग संकाय के लिए मासिक ट्यूशन फीस क्रमशः 75 रुपये, 150 रुपये और 200 रुपये है. छात्रावास शुल्क 25 रुपये प्रति माह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है