Nabanna Abhiyan : प्रदर्शनकारियों ने की पत्थरबाजी, पुलिस का फूटा सिर, भाजपा ने बुलाया 12 घंटे का बंद

Nabanna Abhiyan : पश्चिम बंगाल छात्र समाज की ओर से नबान्न अभियान को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है. इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सचिवालय अर्थात नबान्न भवन व आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नबन्ना अभियान से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिये बने रहे PrabhatKhabar.com के साथ...

By Shinki Singh | August 27, 2024 4:34 PM
an image

लाइव अपडेट

भाजपा ने बुलाया 12 घंटे का बंद

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में ‘नबन्ना अभियान’ रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का सहारा लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार द्वारा ‘बर्बरता’ नहीं रोकी गई तो पश्चिम बंगाल को ‘ठप’ कर दिया जाएगा. सुकांत मजूमदार ने कहा कि कल 12 घंटे का बंद रहेगा.

घायल आईसी को प्रदर्शनकारियों ने बचाया, नबन्ना अभियान में अलग तस्वीरें

चंडीतला आईसी का सिर फट गया. प्रदर्शनकारियों ने घायल आईसी को बचाया. संतरागाछी, हावड़ा ब्रिज व मैदान, फोरशोर रोड, बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड में भी पत्थरबाजी की घटना समाने आई है.

हावड़ा मैदान में पुलिस और प्रदर्शनकारियों बीच झड़प

पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबन्ना के समीप हावड़ा मैदान में जीटी रोड पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फिर झड़पें शुरू. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए, उन पर पैर रखा, नारे लगाए और प्रदर्शन किया .

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की: शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में ‘नबन्ना अभिजन’ रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का सहारा लिया है.

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नबान्न अभियान' मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे.

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नबान्न अभियान' मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे.

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नबान्न अभियान' मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों की मांग ममता बनर्जी दें इस्तीफा

सैकड़ों युवकों ने मंगलवार को शहर में दो स्थानों से ‘नबन्ना अभियान’ शुरू किया जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े. अभियान में मुख्य रूप से युवा शामिल हैं जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं .

संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बैरकेडस

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नबान्न अभियान' मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए, पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए .

पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों किया हमला

संतरागाछी में पुलिस को निशाना बनाकर ईंटें चलाई गईं. ईंट लगने से कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. संतरागाछी स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों किया हमला

संतरागाछी में पुलिस को निशाना बनाकर ईंटें चलाई गईं. ईंट लगने से कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. संतरागाछी स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गाेले

RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर हटा दिया और 'नबन्ना अभियान' मार्च निकाला. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

पुलिस ने दौड़ाया प्रदर्शनकारियों काे

नबन्ना अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकर्मियों को दौड़ाया है. प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए

नबन्ना अभियान रैली हुई शुरु

'नबान्ना अभियान' मार्च शुरू हो गया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हो रहे हैं.

पुलिस ने दौड़ाया प्रदर्शनकर्मियों को

नबन्ना अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकर्मियों को दौड़ाया है. प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए

पुलिस ने दौड़ाया प्रदर्शनकारियों काे

नबन्ना अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकर्मियों को दौड़ाया है. प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए

नबन्ना अभियान रैली हुई शुरु

'नबान्ना अभियान' मार्च शुरू हो गया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हो रहे हैं.

सुरक्षा के तौर पर हावड़ा ब्रिज किया गया बंद

सुरक्षा उपाय के तौर पर हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड्स को वेल्ड करके एक साथ जोड़ा जा रहा है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है.

पुलिस ने शांतिपूर्ण रैली की अपील की

कोलकाता पुलिस लगातार शांतिपूर्ण रैली करने के लिये माइकिंग कर रही है.पुलिस का कहना है कि कानून अपने हाथ में न लें.
Exit mobile version