10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध है छात्र समाज का नबान्न अभियान : तृणमूल

मंत्री व तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने छात्र समाज नामक एक संगठन द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित नबान्न अभियान को गैरकानूनी और कोलकाता में व्यापक पैमाने पर अशांति फैलाने की कोशिश बताया.

संवाददाता, कोलकाता

मंत्री व तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने छात्र समाज नामक एक संगठन द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित नबान्न अभियान को गैरकानूनी और कोलकाता में व्यापक पैमाने पर अशांति फैलाने की कोशिश बताया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के परिपेक्ष में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर इस रैली का आह्वान किया गया है. श्रीमती भट्टाचार्य ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि रैली के लिए पुलिस की अनुमति नहीं ली गयी.

मंत्री ने कहा कि रैली राज्य में शांति एवं स्थिरता भंग करने की कुछ तत्वों की साजिश है. तृणमूल नेता कुणाल घोष और जयप्रकाश मजूमदार की उपस्थिति में श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि चिकित्सक से दुष्कर्म-हत्या मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी है. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, ‘छात्र समाज ने सोशल मीडिया पर इस रैली का आह्वान किया है और उसने अपनी योजनाओं के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी है. चंद्रिमा ने कहा कि हम भी पीड़िता के लिए न्याय और दोषियों के लिए मृत्युदंड चाहते हैं. मामला सीबीआइ को सौंप दिया गया है. फिर भी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करना राजनीति से प्रेरित है.’

कुणाल घोष ने भी हिंसा की आशंका जतायी

कुणाल घोष ने भी सीबीआइ कार्यालय के बजाय राज्य सचिवालय नबान्न तक मार्च करने के फैसले पर सवाल उठाया. श्री घोष ने ऐसे वीडियो दिखाये, जिनमें कथित तौर पर दो लोग रैली की सफलता के लिए हिंसा की पैरवी कर रहे हैं. उन्होंने इसका संबंध दक्षिणपंथी समूहों और माकपा समेत कुछ वामपंथियों से होने का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग- ज्यादातर आरएसएस और एबीवीपी जैसी दक्षिणपंथी ताकतों के साथ माकपा समर्थित कुछ वामपंथी- वास्तव में क्या चाहते हैं, यह इन वीडियो से स्पष्ट हो गया है. वे हिंसा चाहते हैं. हमें सूचना मिली है कि रैली के दौरान अशांति पैदा करने के लिए राज्य के बाहर से लोग लाये जा रहे हैं. हमें यह भी पता चला है कि रैली में कुछ लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए होंगे और पुलिस पर जिम्मेदारी थोपने के लिए लोगों पर गोलियां चलाएंगे.’’

नबान्न अभियान में भाजपा की कोई भूमिका नहीं : शमिक भट्टाचार्य

भाजपा के राज्यसभा सदस्य और प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने रैली में पार्टी की किसी भी तरह की संलिप्तता से इंकार किया और कहा कि अगर भाजपा का कोई सदस्य रैली में शामिल होता है, तो वह निजी रूप से भागीदार बनेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस रैली को आयोजित करने में कोई आधिकारिक भूमिका नहीं है.

एबीवीपी ने लोकतांत्रिक आंदोलन को अपना समर्थन जताया

माकपा नेता शतरूप बसु ने तृणमूल के दावों की आलोचना करते हुए इन्हें डर और हताशा की अभिव्यक्ति बताया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पहले स्पष्ट किया था कि उसने मार्च का आह्वान नहीं किया है, लेकिन उसने लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए अपना समर्थन जताया है. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना को लेकरा लगातार हो रहे धरना-प्रदर्शन से राज्य सरकार अंदर से हिल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें