कोलकाता. महानगर में बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए राज्य सचिवालय नबान्न में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. दमकल विभाग की ओर से नबान्न की ऊपरी मंजिलों पर काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. यहां की अग्निशमन प्रणाली में सुधार के साथ-साथ बचाव कार्यों में सहायक प्रौद्योगिकी को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. आग लगने की स्थिति में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नबान्न में रेस्टिंग प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. नबान्न के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार हर हाल में यहां सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है. बताया जा रहा है कि इस नयी तकनीक से ऊंचाई में फंसे किसी व्यक्ति को बचाना आसान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है