नदिया के कलाकार ने चार घंटे में बनायी मनमोहन सिंह की मूर्ति

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मान देते हुए नदिया जिले के शांतिपुर श्यामबाजार इलाके के मूर्तिकार सौरज विश्वास ने महज चार घंटे में उनकी मूर्ति बना डाली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:24 AM

देश की अर्थव्यवस्था के सुधारक को दिया सम्मान

प्रतिनिधि, कल्याणी

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मान देते हुए नदिया जिले के शांतिपुर श्यामबाजार इलाके के मूर्तिकार सौरज विश्वास ने महज चार घंटे में उनकी मूर्ति बना डाली. विश्वकर्मा पूजा से लेकर दुर्गापूजा, कालीपूजा, जगद्धात्री पूजा से लेकर रासपूजा तक, शांतिपुर के सौरज मूर्तियां बनाने में व्यस्त रहते हैं. हर साल उनके द्वारा बनायी गयीं मूर्तियां बेंगलुरु से लेकर असम के विभिन्न हिस्सों में भेजी जाती हैं.

सौराज ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर गुरुवार रात को मिली. उन्हें सम्मान देने के लिए सौराज ने चार घंटे के भीतर मिट्टी से 12 इंच चौड़ी और 18 इंच लंबी उनकी मूर्ति बनायी. सौराज ने कहा कि उन्होंने यह मूर्ति बेचने के लिए नहीं बनायी है. हां, अगर किसी ने इसमें बहुत दिलचस्पी दिखायी, तो उसे मूर्ति देने पर विचार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version