नैहाटी : सत्तारूढ़ दल के दो गुटों में मारपीट, तृणमूल प्रार्थी का बेटा जख्मी

नैहाटी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद बुधवार रात लीची बागान के मक्केश्वर घाट इलाके में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें तृणमूल उम्मीदवार सनत दे का बेटा शुभम दे घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:08 AM

नैहाटी. नैहाटी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद बुधवार रात लीची बागान के मक्केश्वर घाट इलाके में तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें तृणमूल उम्मीदवार सनत दे का बेटा शुभम दे घायल हो गया. सूत्रों के मुताबिक, उक्त इलाके में शुभम दे अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था. इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार से बाइक पर सवार होकर दो युवक गुजरे. शुभम ने तेज रफ्तार में बाइक चलाने का विरोध किया. इसे लेकर दोनों तरफ से बहस होने लगी. कुछ देर में बाइक सवार दोनों युवक वहां से चले गये. आरोप है कि बाद में वे अपने दोस्तों के साथ मक्केश्वर घाट पहुंचे और शुभम की पिटाई कर दी. जख्मी शुभम को नैहाटी स्थित मातृ सदन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना के बाद शुभम के समर्थकों ने लीचू बागान इलाके में घुसकर दोनों युवकों को पीटा. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version