नैहाटी. नैहाटी थाना के अरविंदपल्ली इलाके में सोमवार सुबह एक घर में अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने तत्परता से आग बुझाया. घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि घर के सारे सामान जल गये है. जानकारी के मुताबिक, घटना करीब साढ़े आठ बजे की है. बताया जा रहा है कि रूपेश कर्मकार नामक एक व्यक्ति के घर में पूजा के दौरान अगरबत्ती जलायी गया थी, इसी अगरबत्ती से ही आग की चिंगारी घर में फैल गयी. धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. प्रारंभिक जांच में दमकल अधिकारियों ने बताया कि घर में आग अगरबत्ती की एक काठी से लगी. घटना में घर के सारे सामान जल कर खाक हो गये. हालांकि कोई हताहत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है