12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से ड्रग्स मंगवा कर देशभर में सप्लाई करने वाली ‘स्कूटी दीदी’ ओडिशा से पकड़ायी

पश्चिम बंगाल से ड्रग्स की खेप मंगाकर ओडिशा सहित दूसरे राज्यों में सप्लाई करने की आरोपी महिला को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रुखसाना बीबी है, जिसे लोग ‘स्कूटी दीदी’ के नाम से जानते हैं. उसे ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाने की पुलिस ने शेखबाद गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल से ड्रग्स की खेप मंगाकर ओडिशा सहित दूसरे राज्यों में सप्लाई करने की आरोपी महिला को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रुखसाना बीबी है, जिसे लोग ‘स्कूटी दीदी’ के नाम से जानते हैं. उसे ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाने की पुलिस ने शेखबाद गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया.

जलेश्वर पुलिस थाने के आइसी रंजन कुमार सेठी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पुलिसकर्मियों की टीम ने ‘स्कूटी दीदी’ के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे पकड़ा. उसके ठिकाने से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की गयी है. आरोपी के माता-पिता को पूछताछ के लिए स्थानीय थाना ले जाया गया है.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

अवैध कारोबार में स्कूटी का इस्तेमाल करने पर मिला ‘स्कूटी दीदी’ का उपनाम

बताया जा रहा है कि ड्रग्स के अवैध कारोबार में स्कूटी का इस्तेमाल करने के कारण ही आरोपी रुखसाना ‘स्कूटी दीदी’ के नाम से कुख्यात हो गयी थी. वह जलेश्वर, आस-पास के इलाकों और यहां तक कि पश्चिम बंगाल में भी ग्राहकों को सीधे ब्राउन शुगर पहुंचाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें