आवास योजना में तृणमूल के दो बूथ अध्यक्षों के भी नाम

बांग्ला आवास योजना की सूची में तृणमूल के दो बूथ अध्यक्षों के नाम शामिल होने की बात सामने आना दक्षिण 24 परगना के नामखाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:50 AM
an image

दोनों के निजी पक्के मकान होने का दावा

इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं दोनों बूथ अध्यक्ष

कोलकाता. बांग्ला आवास योजना की सूची में तृणमूल के दो बूथ अध्यक्षों के नाम शामिल होने की बात सामने आना दक्षिण 24 परगना के नामखाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मौसुनी द्वीप के बाघडांगा इलाके के रहने वाले रतन मंडल और कुसुमतला इलाके के रहने वाले बंशी बिहारी मंडल पर आवास योजना का लाभ लेने के लिए कच्चे मकान के सामने तस्वीरें लेने और उसका फायदा लेने का आरोप लगा है. हालांकि, दोनों के पक्के मकान हैं. सूत्रों के अनुसार आवास की अंतिम सूची में भी इन दोनों तृणमूल बूथ अध्यक्षों के नाम को मंजूरी दे दी गयी. बताया जा रहा है कि बाघडांगा और कुसुमतला इलाके में कच्चे घरों में रहने वाले कई मछुआरे परिवारों के नाम सूची में नहीं हैं. आरोप है कि उनमें से कई लोगों के नाम को इसलिए सूची में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि वे विपक्षी दलों के समर्थक हैं. उक्त इलाकों के निवासियों को एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. काकद्वीप के एसडीओ मधुसूदन मंडल ने कहा कि यदि किसी का पक्का मकान होते हुए भी आवास योजना की सूची में उसका नाम है, तो उसका नाम सूची से रद्द कर दिया जायेगा. कच्चे मकानों के निवासी आवेदन करेंगे, तो बाद में उनके नाम को सूचीबद्ध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version