Loading election data...

Narendra Modi : ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ इस राज्य के लोग नहीं उठा पाएंगे, जानें क्या है वजह

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, दिल्ली और बंगाल के बुजुर्ग ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं.

By Shinki Singh | October 29, 2024 3:20 PM

Narendra Modi :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राजनीतिक हितों’ के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर मंगलवार को दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों को इसके विस्तारित कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाएगा.

दिल्ली और बंगाल सरकार के रवैये से दुखी हूं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता. मुझे आपके दर्द और पीड़ा के बारे में पता चल जाएगा लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा.उन्होंने कहा, इसका कारण यह है कि राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं.

Also Read : कोलकाता पुलिस ने ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ हैक होने के मामले की जांच हुई शुरु

70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज

मोदी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा और उन्हें ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड दिया जाएगा, मगर अफसोस है कि वह अन्य राज्यों में लोगों की सेवा तो कर पाएंगे, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल में नहीं.धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने कहा कि इस साल के आम चुनावों के दौरान उन्होंने वादा किया था कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘यह गारंटी आज पूरी की जा रही है.

Also Read : कोलकाता पुलिस ने ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ हैक होने के मामले की जांच हुई शुरु

Next Article

Exit mobile version