नारकेलडांगा : फैक्टरी में लगी आग से अफरातफरी

शुरुआत में लोगों ने घरों से ही पानी फेंककर आग को रोकने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:57 AM

कोलकाता. नारकेलडांगा इलाके में स्थित एक फैक्टरी में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. घटना एपीसी रोड में मंगलवार तड़के 2.45 बजे के करीब की है. खबर पाकर दमकल की नौ गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और करीब पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों का कहना है कि मंगलवार तड़के घटना हुई. तब लोग सोये हुए थे, इस कारण तुरंत किसी को पता नहीं चला, लेकिन जब चारों तरफ धुआं फैल गया, तो लोगों को इसकी भनक लगी और उन्होंने दमकल विभाग को खबर दी. खबर पाकर नौ दमकल इंजन के साथ कर्मी मौके पर पहुंचे और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों का कहना था कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोग आतंकित हो उठे कि कहीं उनका घर भी आग की चपेट में न आ जाय. शुरुआत में लोगों ने घरों से ही पानी फेंककर आग को रोकने की कोशिश की. इसी बीच दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों का कहना है कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस घटना में कारखाने को काफी नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version