22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीबी ने लाखों के ड्रग्स किये बरामद, जानें बर्तनों में कैसे छुपाकर विदेश भेजने की थी तैयारी, देखें pics

Bengal news, Kolkata news : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कोलकाता जोनल यूनिट ने लाखों रुपये का ड्रग्स महानगर से बरामद किया है. इस मामले में बिहार और चेन्नई से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. ड्रग्स की खेप कोलकाता के एक कूरियर सर्विस सेंटर (Courier Service Center) से बरामद किया गया है. इस खेप को कोलकाता से आस्ट्रेलिया भेजे जाने की तैयारी हो रही थी.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कोलकाता जोनल यूनिट ने लाखों रुपये का ड्रग्स महानगर से बरामद किया है. इस मामले में बिहार और चेन्नई से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. ड्रग्स की खेप कोलकाता के एक कूरियर सर्विस सेंटर (Courier Service Center) से बरामद किया गया है. इस खेप को कोलकाता से आस्ट्रेलिया भेजे जाने की तैयारी हो रही थी.

इस संबंध में एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि 11 अक्तूबर को महानगर स्थित कूरियर सर्विस सेंटर से करीब 5.974 किलो स्यूडोएफीड्रीन बरामद किया गया. पहले नशे के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले उक्त ड्रग्स के दावेदारों का पता नहीं चला. एनसीबी के अधिकारियों ने अपनी जांच जारी रखी और फिर उसी कूरियर सर्विस सेंटर के ठिकाने से करीब 3.950 एफीड्रीन नामक ड्रग्स भी जब्त किये गये. बरामद ड्रग्स को कई बर्तनों में छुपाकर विदेश भेजे जाने की योजना थी.

Undefined
एनसीबी ने लाखों के ड्रग्स किये बरामद, जानें बर्तनों में कैसे छुपाकर विदेश भेजने की थी तैयारी, देखें pics 3

आगे की जांच में एनसीबी को 4 लोगों के नाम का पता चला, जिन्हें शुक्रवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में हामिद आलम, कादिर इब्राहिम, तबरेज मोहम्मद और बशीर अहमद बताये गये हैं. आलम बिहार के जहानाबाद का निवासी है, जबकि अन्य तीनों चेन्नई के ही रहने वाले हैं.

एनसीबी के अनुसार, जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 9.92 लाख रुपये हैं. आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि प्रतिबंधित ड्रग्स की खेप महानगर के कूरियर सर्विस सेंटर के जरिये ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश की जा रही थी. इधर, गिरफ्तार आरोपियों को चेन्नई की अदालत में पेश किया जायेगा, ताकि उन्हें ट्रांजिट रिमांड के जरिये कोलकाता लाया जा सके.

Undefined
एनसीबी ने लाखों के ड्रग्स किये बरामद, जानें बर्तनों में कैसे छुपाकर विदेश भेजने की थी तैयारी, देखें pics 4

जानकारों का कहना है कि स्यूडोएफीड्रीन एक केमिकल है, जिसका प्रयोग दवा बनाने के लिए होता है. इसे ठोस रूप भी दिया जा सकता है. नशे की दुनिया में इसे याबा, आइस और क्रिस्टल मैथ भी कहते हैं. इधर, एफेड्रिन भी प्रतिबंधित है. लोग वजन कम करने के लिए भी इस ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें