नदिया : बंकर मामले की जांच करने के लिए पहुंची एनसीबी की टीम
भारत-बांग्लादश सीमा के नदिया जिले के कृष्णगंज इलाके से 62,000 से अधिक कफ सिरप बरामद किये गये.
एनसीबी अधिकारियों ने मौके से एकत्रित किये नमूने
प्रतिनिधि, कल्याणी.
भारत-बांग्लादश सीमा के नदिया जिले के कृष्णगंज इलाके से 62,000 से अधिक कफ सिरप बरामद किये गये. रविवार सुबह एनसीबी अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर गयी थी. सोमवार को कृष्णनगर स्पेशल कोर्ट में जब्त कफ सिरप के सैंपल पेश किये गये. इस दिन कृष्णानगर स्पेशल कोर्ट में घटना से जुड़े कई तथ्य भी पेश किये गये. कफ सिरप वाले 213 पाउच भी सैंपल के तौर पर कोर्ट में जमा किये गये. इस संबंध में बीएसएफ पक्ष के वकील ने कहा कि घटना की जांच शुरू हो चुकी है. लेकिन जांच के लिए अभी कुछ कहना संभव नहीं है. हालांकि, अब इस घटना की जांच केंद्रीय एजेंसी एनसीबी करेगी.
एनसीबी अधिकारियों ने रविवार को मौके से कई नमूने एकत्रित किये. गौरतलब है कि नदिया के कृष्णगंज की तुंगी सीमा पर एक वन क्षेत्र में तीन बंकर पाये गये थे. इसके बाद से ही बीएसएफ जवानों ने इलाके की सर्चिंग शुरू कर दी. कफ सिरप के कुल 62,200 बोतल बरामद हुए हैं. जिनकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है. इसके बाद से बीएसएफ ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. इधर इलाके से दो रोहिंग्या नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है क्या यह सिर्फ उस क्षेत्र से तस्करी का मामला था या फिर हथियारों की भी तस्करी होती थी? उस इलाके में बांग्लादेशी उग्रवादियों की क्या हलचल थी? इसकी भी जांच की जा रही है. यह सवाल महत्वपूर्ण है कि आम लोगों की नजर बचाकर बगीचे में तीन बंकर कैसे बना लिये गये. जमीन का मालिक राज घोष उर्फ लाल्टू महाराज शुक्रवार को बंकर मिलने के बाद से फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है