महिलाओं से ””छेड़छाड़”” की जांच के लिए समिति गठित
संवाददाता, कोलकाताराष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ कथित छेड़छाड़ और उनके विस्थापन की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. एनसीडब्ल्यू की टीम गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रही है और यह टीम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. बताया गया है कि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर 17 अप्रैल की शाम को एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजूमदार और उप सचिव शिवानी डे के साथ कोलकाता पहुंचेंगी.इसमें कहा गया कि एनसीडब्ल्यू टीम 18 अप्रैल को मालदा जायेगी, जहां वह विस्थापित महिलाओं और उनके परिजनों से मुलाकात करेगी तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. बयान के अनुसार, 19 अप्रैल को एनसीडब्ल्यू टीम मुर्शिदाबाद के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों-शमशेरगंज और जफराबाद का दौरा करेगी.
इसमें कहा गया कि आयोग की टीम मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की स्थिति और राहत कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करेगी. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गयी.बयान में कहा गया कि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और वह हालात का जायजा लेने तथा पीड़ितों से मिलने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी. वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सूटी, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे.
धुलियान के मंदिरपाड़ा इलाके में हिंसा के दौरान कई महिलाओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी थी. महिला आयोग ने कहा कि हिंसा के कारण सैकड़ों महिलाएं अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गयीं, जिनमें से कई ने भागीरथी नदी पार कर पड़ोसी मालदा जिले में शरण ली.बयान में श्रीमती रहाटकर के हवाले से कहा गया, “मुर्शिदाबाद से आ रही खबरों से आयोग बहुत व्यथित है. महिलाओं को न केवल हिंसा झेलनी पड़ी, बल्कि उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा और उनकी गरिमा भी भंग हुई.” श्रीमती रहाटकर ने कहा कि समिति इस मामले की गहन जांच सुनिश्चित करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय सुझायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

