29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात को लेकर हावड़ा में सतर्कता जारी

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को लेकर पूरे जिले में सतर्कता जारी है. ग्रामीण हावड़ा में इस आपदा से निबटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण हावड़ा के विभिन्न ब्लॉक में कुल 40 शेल्टर तैयार रखे गये हैं. जिला प्रशासन ने 58 स्कूलों को भी अपने जिम्मे ले लिया है. उलबेड़िया एसडीओ और उलबेड़िया नगरपालिका में कंट्रोल रूम खोले गये हैं. एसडीओ कार्यालय के कंट्रोल रूम का नंबर 033-2661-3133 और उलबेड़िया नगरपालिका के कंट्रोल रूम का नंबर 89103-94158 है.

हावड़ा.

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को लेकर पूरे जिले में सतर्कता जारी है. ग्रामीण हावड़ा में इस आपदा से निबटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण हावड़ा के विभिन्न ब्लॉक में कुल 40 शेल्टर तैयार रखे गये हैं. जिला प्रशासन ने 58 स्कूलों को भी अपने जिम्मे ले लिया है. उलबेड़िया एसडीओ और उलबेड़िया नगरपालिका में कंट्रोल रूम खोले गये हैं. एसडीओ कार्यालय के कंट्रोल रूम का नंबर 033-2661-3133 और उलबेड़िया नगरपालिका के कंट्रोल रूम का नंबर 89103-94158 है.

तूफान में पेड़ गिरने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के 12 टीमें और सिविल डिफेंस के 10 टीमें तैयार रखी गयी हैं. एनडीआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है. रूपनारायण, दामोदर और मुंडेश्वरी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को माइकिंग कर सचेत किया जा रहा है. लोगों को शेल्टर में जाने की अपील की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम मोटर चालित बोट लेकर श्यामपुर ब्लॉक-एक, आमता ब्लॉक-दो, उदयनारायणपुर ब्लॉक-एक व श्यामपुर ब्लॉक-दो में गश्त लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें