19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांकराइल में पड़ोसी की दादागीरी, बांस की बल्ली लगाकर सड़क को किया बंद

सांकराइल के मोहियारी दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत सरदारपाड़ा में पंचायत द्वारा बनायी गयी सड़क को एक परिवार के सदस्यों ने बांस की बल्ली देकर बंद कर दिया है

सांकराइल के मोहियारी दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत सरदारपाड़ा की घटना

सड़क खोलने के लिए पड़ोसी से 20 हजार रुपये मांगने का आरोप

संवाददाता, हावड़ा

सांकराइल के मोहियारी दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत सरदारपाड़ा में पंचायत द्वारा बनायी गयी सड़क को एक परिवार के सदस्यों ने बांस की बल्ली देकर बंद कर दिया है, जिससे पड़ोस में रहने वाले परिवार को काफी परेशानी हो रही है. पीड़ित परिवार ने पंचायत को घटना की जानकारी देकर सड़क को खोल देने की मांग की है, लेकिन पिछले दो महीने से सड़क बंद है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सड़क का उपयोग करने के लिए पड़ोसी ने 20 हजार रुपये मांगे हैं.

जानकारी के अनुसार, सरदारपाड़ा का एक रास्ता जर्जर हालत में था. दुर्गापूजा के बाद इस सड़क की ढलाई कर उसे दुरूस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इसी इलाके में रहने वाले सपन दास ने गोपाल कर्मकार से सड़क का उपयोग करने के लिए 20 हजार रुपये देने के लिए कहा. सपन दास के अनुसार, इस सड़क का निर्माण उनकी पैरवी से हुआ है, इसलिए रुपये देने होंगे. रुपये नहीं देने पर सपन और उसके परिजनों ने बांस की बल्ली लगाकर सड़क को बंद कर दिया. गोपाल कर्मकार इस समस्या के समाधान के लिए कई बार पंचायत कार्यालय गये, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

गोपाल कर्मकार की पत्नी कल्पना कर्मकार ने बताया कि सड़क बंद होने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बांस हटाने के लिए सपन दास से कई बार गुजारिश की गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. पंचायत भी इस मसले पर चुप्पी साधे हुए है. यह तालिबानी शासन है. वहीं, पंचायत सदस्य समीरन मुखर्जी ने बताया कि प्रधान को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. पंचायत ने सभी के हित के लिए सड़क बनायी है. ऐसे में सड़क को बंद करने का अधिकार किसी को नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें