भतीजे पर चाचा की हत्या का आरोप, चार गिरफ्तार
शंभु के मकान की छत का पानी सुकुमार के मकान के रसोई घर में गिरने को लेकर अक्सर उनके बीच विवाद होता था.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल नगरपालिका के वार्ड नंबर एक के रघुनाथ चौक इलाके में छत का पानी गिरने को लेकर हुए विवाद में एक भतीजे ने कुल्हाड़ी से अपने चाचा पर वार करके उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी सहित परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सुकुमार दोलई (55) और गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम बापन दोलाई (भतीजा ), रिंकू दोलई (बापन की पत्नी), शंभु दोलई (मृतक का बड़ा भाई ), सरस्वती दोलई (मृतक की भाभी) बताये गये हैं. मालूम हो कि सुकुमार और शंभु दोलई का मकान एक दूसरे से सटा हुआ है. शंभु के मकान की छत का पानी सुकुमार के मकान के रसोई घर में गिरने को लेकर अक्सर उनके बीच विवाद होता था. शनिवार को भी इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ, जिससे रिंकू की मौजूदगी ने परिस्थिति को उत्तेजित कर दिया. इस बीच बापन ने गुस्से में आकर अपने चाचा के सिर और छाती पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया, जिससे घटनास्थल पर ही चाचा की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने आरोपी और उसके परिवार को बंधक बनाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने ले गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है