हत्या के मामले में मृतका का भांजा गिरफ्तार

जंगीपाड़ा में एक महिला की हत्या के आरोप में मृतका के भांजे आशरफी शेख (20) को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:51 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

जंगीपाड़ा में एक महिला की हत्या के आरोप में मृतका के भांजे आशरफी शेख (20) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि 31 जनवरी की शाम हुगली जिले के जंगीपाड़ा थाना अंतर्गत फुरफुरा फूलबागान इलाके में अफसाना बेगम (36) नामक एक गृहिणी का रक्तरंजित शव उनके घर से बरामद हुआ था. मृतका के चेहरे, गले और शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किये गये थे. घटना के बाद मृतका के भाई गुलाम हुसैन ने जंगीपाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने पहले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद मृतका के भांजे आशरफी शेख को गिरफ्तार किया..

रविवार शाम जंगीपाड़ा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषानु राय ने बताया कि आरोपी अफसाना बेगम के साथ ही रहता था. घटना वाले दिन सुबह अफसाना ने उसे काम पर जाने के लिए कहा, लेकिन वह राजी नहीं हुआ. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि गुस्से में आकर आशरफी ने अफसाना पर कटारी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है. आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर यह जांच की जा रही है कि इस अपराध में कोई और भी शामिल था या नहीं. साथ ही, हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावर लोकेशन की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version