नेताजी की देशभक्ति आम आदमी को करती है प्रेरित : राज्यपाल

इस यात्रा के दौरान, राज्यपाल ने नेताजी के अद्वितीय साहस और अटूट समर्पण के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया और इस दिन के महत्व पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 1:21 AM

कोलकाता. राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता के ऐतिहासिक नेताजी भवन का दौरा किया. इस दिन को ”पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया जाता है, जो भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में नेताजी के असाधारण योगदान और अदम्य साहस का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. इस यात्रा के दौरान, राज्यपाल ने नेताजी के अद्वितीय साहस और अटूट समर्पण के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया और इस दिन के महत्व पर जोर दिया. राज्यपाल ने कहा : इस दिन, हम नेताजी की अदम्य साहस का सम्मान करते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. नेताजी हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. न केवल युवा, बल्कि हरेक देशवासी को उनसे देशभक्ति और साहस का गुण आत्मसात करना चाहिए. भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनका अटूट समर्पण, देशभक्ति और साहस के मूल्य हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे. पराक्रम दिवस मनाते हुए हमें ऐसे लीडर के प्रति हमेशा सम्मान की भावना रखनी चाहिए. हमें नेताजी की शक्ति और महान व्यक्तित्व की विरासत को आगे बढ़ाने में सक्रिय रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version