100 साल पुराने दो रेल पुलों के स्थान पर बनाये जा रहे नये ब्रिज
रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए हावड़ा में पुराने रेलवे पुलों को ध्वस्त करने की योजना है. इन पुलों में बनारस रोड और चांदमारी पुल भी है
कोलकाता. रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए हावड़ा में पुराने रेलवे पुलों को ध्वस्त करने की योजना है. इन पुलों में बनारस रोड और चांदमारी पुल भी है. इन पुराने रेल ब्रिजों के पास नया ब्रिज बनाया जा रहा है. सलकिया स्थित बनारस रोड ब्रिज और चांदमारी ब्रिज लगभग बनकर तैयार है. ब्रिज को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. पुल गिराने की तारीख अभी तय नहीं की हुई है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि पुराने पुल के बगल में नये पुल का निर्माण पूरा होने के बाद ही पहले वाले को गिराने का काम शुरू होगा. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि इस कार्य के कारण हावड़ा मंडल में कुछ समय के लिए ट्रेन सेवा प्रभावित हो सकती है. बनारस ब्रिज 120 साल और चांदमारी ब्रिज लगभग 90 वर्ष पुराना है. दोनों हावड़ा और लिलुआ स्टेशनों के बीच स्थित हैं. दोनों ब्रिजों के बीच की दूरी लगभग एक किमी है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पुराने पुलों के कारण सिग्नल और ट्रेन परिचालन में भी समस्या आ रही थी. इस संबंध में हावड़ा के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन ने कहा यह निर्णय लिया गया है कि दोनों पुलों को ध्वस्त किया जायेगा. नये पुल का निर्माण पूरा होने के बाद ही इसे ध्वस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है