Loading election data...

प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में नया कंप्यूटर सेंटर जल्द

बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता अनिंद्य मित्रा ने विश्वविद्यालय के परिसर में एक कंप्यूटर केंद्र विकसित करने के लिए 60 लाख रुपये का योगदान दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:45 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

पूर्व में प्रेसिडेंसी कॉलेज, (अब प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी) के पूर्व छात्र व बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता अनिंद्य मित्रा ने विश्वविद्यालय के परिसर में एक कंप्यूटर केंद्र विकसित करने के लिए 60 लाख रुपये का योगदान दिया है. इस धन राशि से कंप्यूटर सेंटर बनाया जायेगा, जो 25 अत्याधुनिक कंप्यूटरों से सुसज्जित होगा. इस बारे में प्रेसिडेंसी एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिंद्य मित्रा ने कहा कि परिसर में एक कंप्यूटर सेंटर जरूरी है. छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों और प्लेसमेंट-संबंधी साक्षात्कार के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है. इस सेंटर से छात्र काफी लाभान्वित होंगे. मुख्य भवन से सटा होगा कंप्यूटर सेंटर : वर्ष 1955 में प्रेसिडेंसी कॉलेज से इतिहास में स्नातक करने वाले श्री मित्रा ने कहा कि यह दुखद है कि प्रेसिडेंसी, एक राज्य सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय के रूप में, एक स्नातक कॉलेज के रूप में प्रेसिडेंसी द्वारा बनाये गये मानक को बनाये रखने में सक्षम नहीं है. एक पूर्व छात्र के रूप में वह गौरव को पुनः स्थापित करने में योगदान दे रहे हैं. अगर बुनियादी ढांचे को मजबूत करके ऐसा किया जा सकता है, तो मैं इसमें योगदान देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा : एक समय प्रेसिडेंसी की तुलना सेंट स्टीफन कॉलेज से की जाती थी. मैं छात्रों से जानना चाहता हूं कि वे हमसे क्या चाहते हैं, उसे पूरा किया जायेगा, ताकि प्रेसिडेंसी के मानक को ऊपर उठाया जा सके. यह योगदान पूर्व छात्र संघ की प्लैटिनम जयंती के उपलक्ष्य में तैयार किया गया है. कंप्यूटर सेंटर मुख्य भवन से सटे एक भवन के भूतल पर स्थापित किया जायेगा. 13 को उद्घाटन कर सकते हैं प्रेसिडेंसी के रजिस्ट्रार: प्रेसिडेंसी के रजिस्ट्रार देवज्योति कोनार आगामी 13 दिसंबर को इस सेंटर का उद्घाटन कर सकते हैं. प्रेसिडेंसी में कोई कंप्यूटर सेंटर नहीं है, जो इन दिनों छात्रों के लिए जरूरी है, इसीलिए यह अनुदान दिया गया है. एलुमनाई ने कहा कि प्रेसिडेंसी हमें बड़ा कमरा नहीं दे सका. हमें एक कमरा दिया गया, जिसमें अधिकतम 25 कंप्यूटर रखे जा सकते हैं. इस सेंटर का नाम प्रेसिडेंसी एलुमनी कंप्यूटर सेंटर होगा. कुछ महीने पहले रजिस्ट्रार से संपर्क किया. लगभग 60 लाख रुपये खर्च किये हैं. अगर इससे छात्रों को फायदा होगा, तो मैं कुछ और खर्च करने को तैयार हूं, जिससे छात्रों का स्तर ऊपर उठेगा.

विश्वविद्यालय की स्थिति सुधारने के लिए छात्र-शिक्षकों से लिये जायेंगे सुझाव

गौरतलब है कि पूर्व छात्र व पूर्व महाधिवक्ता अनिंद्य मित्रा अब 88 वर्ष के हो चुके हैं. उन्होंने जनवरी 2018 में परिसर में एक संग्रहालय के उद्घाटन पर कहा था कि प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में एक संग्रहालय है, जिसे रिनोवेट करने की जरूरत है. यह एक ऐतिहासिक धरोहर है. यह सेंटर भी छात्रों के लिए मददगार साबित होगा. सभी विषयों पर अपनी कक्षाओं को भरने के लिए योग्य छात्रों को ढूंढने में प्रेसिडेंसी समर्थ बनेगा. प्रेसिडेंसी या हिंदू कॉलेज के रूप में प्रसिद्ध लगभग 207 साल पुराने संस्थान के लिए सीटें खाली रहना एक अकल्पनीय स्थिति होगी. एक विश्वविद्यालय के रूप में प्रेसिडेंसी अपना मानक बरकरार नहीं रख सका, इसके लिए सभी एल्युमनाई को अफसोस है. फिर भी इसका गौरव वापस लाने का प्रयास करना चाहिए. प्रेसिडेंसी के स्तर में सुधार के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर छात्रों और शिक्षकों से सुझाव लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version