नये सीपी ने लालबाजार पहुंच कार्यभार संभाला
मंगलवार दोपहर को राज्य सचिवालय नबान्न से नया निर्देश जारी होने के बाद नये सीपी मनोज वर्मा मंगलवार शाम को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंचे.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद राज्यभर में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ सोमवार को सीएम आवास में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत गोयल को उनके पद से हटाने का फैसला लिया था. मंगलवार दोपहर को राज्य सचिवालय नबान्न से नया निर्देश जारी होने के बाद नये सीपी मनोज वर्मा मंगलवार शाम को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंचे. वहां पहुंचते ही वह सीधे निवर्तमान सीपी विनीत गोयल के कमरे में गये. सौजन्य मुलाकात के बाद शाम 5.45 बजे विनीत गोयल ने मनोज वर्मा को फूलों का गुलदस्ता देकर नये सीपी का दायित्व सौंपा. इस दौरान लालबाजार में सभी वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी के साथ कोलकाता पुलिस के विभिन्न डिविजन के डीसी भी वहां मौजूद थे. इसके बाद विनीत गोयल लालबाजार से बाहर निकल गये. इधर, सीपी का दायित्व लेने के बाद ही मनोज वर्मा ने कोलकाता पुलिस के विभिन्न आइपीएस अधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने को लेकर कई तरह के नये निर्देश दिये हैं. नये सीपी मनोज वर्मा ने इस बैठक में शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही है. त्योहारी सीजन में शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी कड़ी करने का निर्देश भी इस बैठक में विभागीय डीसी को दिया है, ताकि शहर में महिलाएं सुरक्षित आवाजाही कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है