हालोंग फॉरेस्ट बंगले का नया डिजाइन नबान्न को सौंपा गया
यह जानकारी वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बीरबाहा हांसदा ने दी.
सीएम की मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम वन मंत्री ने दी जानकारी कोलकाता. अलीपुरदुआर का पारंपरिक हालोंग फॉरेस्ट बंगला कुछ महीने पहले आग से जल कर खाक हो गया था. वन विभाग इस बंगले का निर्माण शीघ्र करना चाहता है. हाल ही में, नये बंगले के निर्माण का डिजाइन राज्य सचिवालय नबान्न स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय को भेज दिया गया है. यह जानकारी वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बीरबाहा हांसदा ने दी. उन्होंने बताया कि नबान्न में चार डिजाइन जमा किये गये हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रस्तावित नये फॉरेस्ट बंगले के डिजाइन का परीक्षण करने के बाद निर्णय लेंगी. सीएम चार में से जिस डिजाइन को मंजूरी देंगी, वन विभाग उसी के अनुरूप बंगले का निर्माण करेगा. ज्ञात हो कि वाममोर्चा के शासनकाल में जंगल के अंदर बना कोई भी सरकारी कार्यालय या बंगला पर्यटन विभाग के जिम्मे होता था. लेकिन हालोंग फॉरेस्ट बंगले के जल जाने के बाद प्रशासन ने नया बंगला बनाने की पहल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है