इडी को लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी की संपत्तियों को लेकर मिले नये तथ्य
शिक्षक िनयुक्ति घोटाला
शिक्षक िनयुक्ति घोटाला कोलकाता. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को सनसनीखेज तथ्य मिले हैं. यह तथ्य मामले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ ‘कालीघाटेर काकू’ व अन्य लोगों से संबंधित कंपनी लीप्स एंड बाउंड्स से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी को इस कंपनी की नयी संपत्ति का पता चला है. तीन निजी बैंकों में संस्थान के खातों में करीब 2.70 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी मिली है. इडी को अंदेशा है कि यह रुपये भ्रष्टाचार से जुटायी गयी रकम है. बताया जा रहा है कि उन तीनों बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके पहले इडी कंपनी की करीब 7.47 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. जांच एजेंसी अदालत में पहले ही आरोप लगा चुकी है कि लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी के जरिये भ्रष्टाचार से जुटाये गये काले धन को सफेद किया गया और उक्त राशि का इस्तेमाल अन्य संपत्तियों को खरीदने के लिए किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है