आरजी कर कांड को लेकर स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन पर लगी रोक

नबान्न की तरह विधाननगर थाना क्षेत्र के साल्टलेक स्थित ‘स्वास्थ्य भवन’ यानी स्वास्थ्य विभाग कार्यालय की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है. इस नये निर्देश के अनुसार, चिकित्सक या अन्य कोई संगठन आरजी कर कांड को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सामने धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. सोमवार से ही इस नये निर्देश को लागू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आरजी कर कांड के बाद लगातार विभिन्न चिकित्सक संगठनों की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे तंग आर कर उक्त निर्देश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:28 PM

कोलकाता.

नबान्न की तरह विधाननगर थाना क्षेत्र के साल्टलेक स्थित ‘स्वास्थ्य भवन’ यानी स्वास्थ्य विभाग कार्यालय की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत कर दी गयी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नया निर्देश जारी किया गया है. इस नये निर्देश के अनुसार, चिकित्सक या अन्य कोई संगठन आरजी कर कांड को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सामने धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. सोमवार से ही इस नये निर्देश को लागू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आरजी कर कांड के बाद लगातार विभिन्न चिकित्सक संगठनों की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे तंग आर कर उक्त निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि यह पहले से ही व्यवस्था थी कि कार्य अवधि के दौरान डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग में नहीं आ सकते. यदि किसी चिकित्सक को जाना भी है, तो उन्हें मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष या अस्पताल प्रबंधन से लिखित पत्र लेकर स्वास्थ्य भवन जाना होगा, लेकिन अब जो नया नियम लागू किया गया है, उसके अनुसार, स्वास्थ्य भवन के सामने एक साथ पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. जिससे स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा. इस नियम को लेकर डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी नाराज हैं.

निर्देश के पहले ही दिन नाराज चिकित्सक संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

विदित हो कि आरजी कर कांड के बाद से डॉक्टरों के विभिन्न संगठनों द्वारा स्वास्थ्य भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग एक प्रशासनिक भवन है. इसके सामने जब भी कोई आंदोलन होता है, तो विभागीय कार्य में परेशानी होती है, इसलिए इस बार एक सख्त कदम उठाया गया है. वहीं, इस नये निर्देश के लागू होने के बाद, पहले ही दिन विभिन्न चिकित्सक संगठनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version