नबान्न अभियान में घायल सार्जेंट से मिले नये पुलिस आयुक्त
7 अगस्त को पश्चिम बंग छात्र समाज की ओर से राज्य सचिवालय नबान्न अभियान के दौरान बुरी तरह से जख्मी हुए सार्जेंट देवाशीष चक्रवर्ती से मिलने के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा उनसे मिलने बाउड़िया पहुंचे.
हावड़ा. 27 अगस्त को पश्चिम बंग छात्र समाज की ओर से राज्य सचिवालय नबान्न अभियान के दौरान बुरी तरह से जख्मी हुए सार्जेंट देवाशीष चक्रवर्ती से मिलने के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा उनसे मिलने बाउड़िया पहुंचे. श्री चक्रवर्ती का घर ग्रामीण हावड़ा के बाउड़िया में है. मालूम रहे कि श्री चक्रवर्ती की बांयी आंख में एक पत्थर लगा था. बेहद गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया था. वहां से इलाज कराने के बाद वह घर लौटे हैं. पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए पुलिस आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी समय लगेगा. उन्होंने देवाशीष चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की और हालचाल पूछा. पुलिस आयुक्त से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है