15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में जारी होगा उच्च माध्यमिक का नया सिलेबस

उच्च माध्यमिक परीक्षा को सरल बनाने की तैयारी शुरू की गयी है.

संवाददाता, कोलकाता

उच्च माध्यमिक परीक्षा को सरल बनाने की तैयारी शुरू की गयी है. सेमेस्टर प्रणाली से परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. इसे देखते हुए उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी में उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद जुट गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक 11वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम को चार सेमेस्टर में भाग किया गया है. संसद का दायित्व लेने के बाद अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि अब जो छात्र माध्यमिक पास कर 11वीं में दाखिल होंगे, वे सभी सेमेस्टर पद्धति से ही परीक्षा देंगे. इसे लेकर एक कमेटी का गठन भी किया गया है. उक्त कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पाठ्यक्रम को लेकर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 11वीं में दो सेमेस्टर की परीक्षा स्कूल लेगा, वहीं 12वीं की दो सेमेस्टर की परीक्षा संसद की ओर से आयोजित की जायेगी. अंतिम दो सेमेस्टर की परीक्षा पर ही उच्च माध्यमिक का मूल्यांकन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि परिवर्तित सिलेबस से भी परीक्षार्थियों को असुविधा हो रही थी, इसलिए सिलेबस को और सहज बनाने की कोशिश की जा रही है. पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. जनवरी महीने में परिवर्तित सिलेबस प्रकाशित किया जायेगा. परिवर्तित सिलेबस की रिपोर्ट जमा हुई है. इसमें कुछ बदलाव के लिए समीक्षा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें