राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर कॉलेज सर्विस कमीशन की नयी व्यवस्था
राज्य पात्रता परीक्षा (स्टेट एलीजेबिलिटी टेस्ट) में 58 हजार 867 अभ्यर्थी किसी भी विषय पर कोई भी प्रश्न-उत्तर गलत या मतभेद होने पर चुनौती दे सकते हैं.
कोलकाता. राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) को लेकर कॉलेज सर्विस कमीशन ने बड़ा कदम उठाया है. इस परीक्षा में 34 विषयों के लिए मॉडल ””उत्तर कुंजी”” कॉलेज सेवा आयोग द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है. उन सवाल-जवाबों को कॉलेज सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर अब अपलोड कर दिया गया है. राज्य पात्रता परीक्षा (स्टेट एलीजेबिलिटी टेस्ट) में 58 हजार 867 अभ्यर्थी किसी भी विषय पर कोई भी प्रश्न-उत्तर गलत या मतभेद होने पर चुनौती दे सकते हैं. इन्हीं कारणों से सबसे पहले कॉलेज सर्विस कमीशन ने एक अलग पोर्टल खोला. इस नये पोर्टल का नाम है- ””ऑनलाइन चैलेंज मैनेजमेंट पोर्टल””. अब यहां उम्मीदवार छह फरवरी तक अपने विभिन्न प्रश्नों का उत्तर जान सकते हैं. अगर उस दिन आधी रात तक किसी विषय में प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई शिकायत हो तो अभ्यर्थी उसे चुनौती देकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि के साथ पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. कॉलेज सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक कर ने कहा, ””पारदर्शिता के साथ परीक्षा परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने के लिए ऐसे पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है. उम्मीदवार इसमें कई चीजें सीख सकते हैं. अगर कोई शिकायत हो तो इसे आसानी से अपलोड कर सकते हैं. कॉलेज सर्विस कमीशन के विषय विशेषज्ञ शिकायतों की समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे. हालांकि, परिणाम प्रकाशित होने के बाद कोई और शिकायत स्वीकार नहीं की जायेगी. कमीशन के सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवार अपनी शिकायत के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज और जानकारी जमा कर सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को चुनौती देने के लिए 200 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. अगर उत्तर सही है, तो उम्मीदवार को 200 रुपये वापस कर दिये जायेंगे. गलत होने पर कॉलेज सर्विस कमीशन पैसा वापस नहीं करेगा. 26वीं सेट की परीक्षा के प्रत्येक विषय के सभी प्रश्नों के संभावित उत्तर देखने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.wbcsc.org.in/www.wbcsconline.in पर भी जा सकते हैं. शिकायत मिलने के बाद सब कुछ सत्यापित करने में 10 दिन लगेंगे. राज्य पात्रता परीक्षा राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है, ताकि इस परीक्षा में कोई नकल न कर सके. पहले अगर किसी अभ्यर्थी को ऐसे किसी उत्तर को चुनौती देनी होती थी तो उसे कॉलेज सर्विस कमीशन के कार्यालय में जाकर आवेदन करना होता था. फिर सारी जानकारी ईमेल से भेजनी पड़ती थी. विषय विशेषज्ञों द्वारा उनका सत्यापन किया जाता था. परिणामस्वरूप, इसमें बहुत समय लगेगा. इस वजह से नतीजे प्रकाशित करने में काफी देर होती थी. नयी व्यवस्था में इस प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होगी. कॉलेज सेवा आयोग जनवरी के तीसरे सप्ताह में अंतिम ”उत्तर कुंजी” अपलोड कर सकता है. राज्य पात्रता परीक्षा के नतीजे फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है